
एटा। थाना जैथरा में विनोद कुमार निवासी मढ़फोरा ने धीरेंद्र यादव निवासी नगला छोटे सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि धीरेंद्र यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेडिकल कॉलेज में नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। विनोद यादव ने बताया कि धीरेंद्र यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरी पुत्री शालिनी से 4 लाख रुपये लिए। कहा कि मेडिकल कॉलेज में हम तुम्हारी नौकरी लगवा देंगे। 15 जनवरी 2023 को यह बात हुई थी। जिसके बाद कई बार शालिनी ने नौकरी के बारे में पूछा, लेकिन हर बार बहाना बनाते रहे नौकरी नहीं लगी तो धीरेंद्र यादव से पैसे वापस करने के लिए कहा। इस पर वह आगबबूला हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर गालियां देने लगा। विरोध किया तो पुत्री को बुरी तरह से पीटा। बताया कि शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग बचाने पहुंचे, तो जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट लिखाने थाने में पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी प्रार्थना पत्र दिया, वहां भी सुनवाई नहीं हुई। तब थक हारकर न्यायालय की शरण ली। 23 अक्टूबर को कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई कर ली गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।