एटा। शहर के लोगों को फरवरी से पाइप लाइन के जरिए रसोई गैस की आपूर्ति मिलना शुरू हो जाएगी। अब तक 600 से अधिक
घरों में कनेक्शन कराए जा चुके हैं। जिले में फिरोजाबाद से पाइप लाइन
डालकर गैस लाई जा रही है। इसका काम लगभग पूरा हो गया है। यहां शीतलपुर इलाके में एक 600 स्टेशन बनाया जाएगा। वहां घरों में
कराए गए हैं कनेक्शन से पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की आपूर्ति शहर में संचालित की जाएगी। कंपनी की ओर से फिलहाल घर-घर कनेक्शन किए जा रहे हैं। अब तक 600 घरों में कनेक्शन कर मीटर लगा दिए गए हैं। अवागढ़ हाउस, आवास विकास कॉलोनी, सुनहरी नगर, नेहरू नगर,
इंद्रपुरी, श्रृंगार नगर में गैस पाइप लाइन डाली जा चुकी है और कई घरों में कनेक्शन भी हो गए हैं। अन्य इलाकों में भी पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। साथ ही कंपनी सर्वे भी करा रही है। जो लोग पाइप लाइन के जरिए गैस आपूर्ति प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उनसे आवेदन कराए जा रहे हैं। फरवरी में गैस आपूर्ति सुचारू कर ली जाएगी। वर्तमान में लोगों के पास रसोई गैस का केवल सिलिंडर ही विकल्प है। इसे
कंपनी के हॉकर घरों तक पहुंचाते हैं। इसमें घटतौली आदि की तमाम शिकायतें भी रहती हैं। पाइप लाइन के जरिए गैस में इस तरह की
कोई समस्या नहीं होगी।
जितनी गैस उपभोक्ता इस्तेमाल करेंगे, मीटर के अनुसार उसका भुगतान करना होगा। एचपीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक दिलीप
सिंह ने बताया कि जल्द ही स्टेशन बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। फरवरी से हम शहर में गैस आपूर्ति देना शुरू कर देंगे। कनेक्शन
के लिए लगातार सर्वे और आवेदन चल रहे हैं। इसमें काफी लोग इच्छुक हैं और कनेक्शन करा भी रहे हैं