_____________
कासगंज – आज अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी जी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत फतहेपुर कलां के ग्राम सभा करुआवरा में जनपद कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमे बाहर से आए राष्ट्रीय टीम के द्वारा विभिन्न किसानों और मजदूरों को जानकारी देते हुए किसानों की समस्या को भी सुना ।कई किसानों की समस्या का निस्तारण भी की गया। सम्मेलन का आयोजन महावीर सिंह यादव जी ने किया ।संचालन प्रमुख प्रदेश महासचिव विशेष यादव जी ने किया।मीटिंग में काफी मात्रा में किसान भाइयों ने सदस्यता ली। इस अवसर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी जी ,राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा जी,प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव जी, प्रमुख प्रदेश महासचिव विशेष यादव जी,प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह यादव जी,प्रदेश प्रभारी राजेश शीतलपुर,मंडल अध्यक्ष जदुवीर सिंह यादव,प्रदेश सचिव सचिन यादव जी,कासगंज जिला अध्यक्ष आशीष गांधी वरिष्ठ समाजसेवी जी,जिला संरक्षक ओमप्रकाश यादव जी,जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव जी,जिला सचिव रिंकू यादव जी ,जिला सचिव विवेक कुमार जी,ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू पाल जी,अनमोल सक्सेना जी, सतेंद्र यादव जी , गोलू यादव जी ,महावीर यादव जी,ज्वाराप्रसाद पंडित जी,बबलू यादव जी,धर्मवीर सिंह,सतेंद्र यादव जी,रामनरेश ,शीशपाल सिंह,सुखपाल सिंह, चंद्रकेश यादव जी,आदेश यादव, प्रियांशु कुमार ,जुगेंद्र यादव और काफी मात्रा में ग्राम वासी मौजूद रहे।