डीएम साहब की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए शहर के बड़े एरिया में त्यौहार पर पूरे दिन की है गई बिजली कटौती..!

प्रशासन ने आज त्यौहार पर दिया कटौती का अनुमोदन
एटा। जिले प्रशासनिक अधिकारी किस तरह हिंदू त्योहारों के प्रति असंवेदनशील है यह आज शहर के बड़े रिहायशी इलाकों में हुई विद्युत कटौती की समस्या से समझा जा सकता है
आज त्यौहार के दिन विद्युत व्यवस्था बाधित की गई है
सम्बंधित इस डी ओ दिलीप भारती ने बताया है डीएम साहब का ऑफिस एवं वल्कट्रेट एरिया का कार्य बाधित ना हो इस लिए आज का दिन चुबा गया। यह अनुमोदन आज के लिए बाकायदा प्रशासनिक स्तर से विद्युत विभाग को दिया गया।
विद्युत विभाग को डीएम साहब की चिंता है जहाँ विद्युत व्यवस्था के लिए वैकल्पिक इंतजाम होते हैँ लेकिन लाखों की आबादी और त्यौहार की कोई चिंता नहीं रही
हिंदू शिलाओं के निर्जला व्रत रही महिलाएं भूखे प्यासे रहकर इधर उधर पानी के लिए दिन भर भटकतो रही
स्मरण रहे विद्युत उपकेंद्र पर कार्य हेतु कोई और दिन भी चुना जा सकता था। पता चला है
के0वी0 उपकेन्द्र कोतवाली देहात, एटा पर 33 के०वी० ब्रेकर व पैनल बदलने का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा किया जा रहा है।
जिसके कारण उक्त उपकेन्द्र से जुड़े विद्युत पोषित क्षेत्र आगरा रोड, द्वारिकापुरी, श्याम बिहार, यादव नगर, अम्बेडकर नगर, संजय नगर, वर्मा नगर, कचहरी रोड, जेल रोड, अवागढ़ हाउस, शिवपुरी, गाँधी मार्केट, कलेक्ट्रेट, शिकोहाबाद रोड, नई बस्ती, भगीपुर, श्याम नगर, लालपुर, जाटवपुरा, नगला प्रेमी, आनन्दपुरी, प्रेम नगर, बापू नगर, सुनहरी नगर, रानीआवन्तीबाई नगर, आनन्दपुरम, युदवंश नगर, गंगनपुर, उद्देतपुर, आर्य नगर आदि क्षेत्रों की विधुत आपूर्ति प्रभावित शाम पांच बजे तक प्रभावित रही। प्रशासनिक अफसरों की करवा चौथ के त्यौहार के प्रति असंवेदनशीलता पर दिन भर लोग भला बुरा कहते रहे वहीं विद्युत विभाग को कोसते रहे।