अनुराग शुक्ला दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष बने इंसानियत की मिसाल
क्यूॅॅं न लिखूॅं सच ब्यूरो अरविंद शुक्ला
फर्रुखाबाद/अमृतपुर। दस्तावेज लेखक संघ तहसील अमृतपुर अध्यक्ष अनुराग शुक्ला निवासी मुड़िया भेड़ा ने सत्येंद्र राजपूत दस्तावेज लेखक को जो कि लंबी बीमारी से त्रस्त थे उनके आवास पर जाकर उनका कुशलक्षेम पूंछा, हालचाल जानने के साथ ही आर्थिक तंगी की भी बात सामने निकाल कर आई अध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने दस्तावेज लेखक संघ के कोष से अपने साथी सत्येंद्र राजपूत की धर्मपत्नी श्रीमती विजय लक्ष्मी राजपूत को 21000 हजार रुपए नकद राशि भेंट करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि हम सभी साथी दस्तावेज लेखक ओर तहसील अमृतपुर अधिवक्ता संघ पूरी तरह से आप लोगों के साथ खड़े है।
आप इलाज करवाएं अच्छा से अच्छा जरूरत पड़ने पर ओर आवश्यकता होगी तो और भी पैसा दिया जायेगा। इस अवसर पर दस्तावेज लेखक नन्हे सिंह सोमवंशी भुडिया भेंड़ा अध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने बताया कि हमारे साथी सतेन्द्र राजपूत को तहसील मुख्यालय से सभी अधिवक्ताओं की सहानभूति प्राप्त है और अधिवक्ताओं ने भी आगे बढ़कर मदद करने की हामी भरी है। आज के समय में इस तरह की मानवता की अत्यंत आवश्यकता है। अध्यक्ष अनुराग शुक्ला,सेठी, अत्यंत ही धार्मिक, सामाजिक स्तर पर सभी के सुख दुःख में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले युवा पीढ़ी के मार्गदर्शक करने वाले व्यक्तियों में जानें जाते हैं। आज की छिन्नभिन्न होती सामाजिक समरसता में आज अनुराग जैसे मानवतावादी चेहरे यदि बढ़चढ़ कर अपना समाज में अपनत्व को बढ़ाने की मुहिम की नितान्त आवश्यकता है। वर्ना आज के समय में लोगों के अंदर काफी अभाव देखने को मिल रहा है क्योंकि आज का समाज सिर्फ पैसे की दौड़ में अपनों तक के साथ खड़ा दिखाई नहीं देता है।परहित सरिस धर्म नहीं भाई परोपकार से बढ़कर कोई धर्म नहीं