एटा
सोनालिका सिकंदर की हुई लॉन्चिंग
DLX DI 60 टॉर्क प्लस की बताईं खूबियाँ
दमदार परफॉर्मेंस के लिए सबसे बड़ा इंजन

एटा। भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 ब्रांड सोनालिका ट्रैक्टर्स ने ‘एक देश, एक ट्रैक्टर’ पहल के अंतर्गत कृषि परिदृश्य में उल्लेखनीय कदम उठाते हुए उन्नत तकनीकि से लैस सोनालीका सिकंदर DLX DI 60 टॉर्क प्लस मल्टी स्पीड हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टर को शुक्रवार को लॉन्च कर दिया। भारतीय ट्रैक्टर उद्योग में एक ऐतिहासिक बेंचमार्क स्थापित करते हुए, सोनालिका सिकंदर DLX DI 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर बहुत से शानदार फीचर्स के साथ उभरा है, जैसे 4,709 सीसी, चार सिलेंडर HDM इंजन, नंबर एक श्रेणी का अब तक का सबसे बड़ा इंजन होने के अलावा शटल-टेक तकनीक के साथ 12F+12R स्पीड ट्रांसमिशन, बेहतर 5जी हाइड्रोलिक्स, 2,200 किलोग्राम की प्रभावशाली लिफ्ट क्षमता और 140 सेटिंग्स जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस सबसे उन्नत ट्रैक्टर का निर्माण कंपनी द्वारा विश्व के नंबर 1 प्लांट में किया गया है, जो सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के लिए रोबोट्स और स्वचालित तकनीक से लैस है।
यह जानकारी शुक्रवार को शहर के कासगंज रोड स्थित सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी पर कंपनी के बाइस प्रेसिडेंट pushpendra सिंह ने लॉन्चिंग के दौरान दी है। उन्होंने जानकारी दी कि किसानों को समर्पित इस सोनालिका ट्रैक्टर सबसे विस्तृत और अनुकूलित ट्रैक्टर रेंज बनाने के लिए जाना जाता है। और देश भर के किसानों के लिए एक श्रेष्ठ ब्रांड के रूप में उभरा है। सोनालिका अपने भरोसेमंद साथी सिकंदर DLX DI 60 टॉर्क प्लस ट्रैक्टर को मुश्किल परिस्थितियों में भी बेहतर टॉर्क और अधिकतम प्रदर्शन के लिए 10 डीलक्स फीचर्स के साथ लाता है, जिससे किसान लगातार कृषि समृद्धि की और बढ़ रहे हैं।
इसके अलावा कंपनी के रीजनल मेनेजर प्रीत कुमार, एरिया मेनेजर प्रदीप सिंह, तन्मय जायसवाल महाराज जी उदासीन अखाड़ा, शैलेन्द्र राघव, पुनीत सोलंकी सहित एजेंसी के प्रोपराइटर धीरेन्द्र सोलंकी सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।