
कोई भी दिव्यांग मतदान से वंचित ना हों, मऊगंज जिले के कलेक्टर के पास नहीं रही कोई सुविधा*
*मऊगंज-सीतापुर*
कोई भी दिव्यांग मतदाता इस बार मतदान से वंचित नहीं रहेंगे. इसको लेकर हम सबको संकल्प लेने की जरूरत है. सरकार की बातें सिर्फ मुंह पर रहती है बात यह है कि मऊगंज जिले के निर्वाचन अधिकारियों के पास दिव्यांग को मतदान तक ले जाने के लिए कोई भी सुविधा नहीं मिली। मऊगंज जिले में मतदान की संख्या काफी कमी दिखी निर्वाचन के जितने भी अधिकारी दिखे और सिर्फ पल्ला झड़ते नजर आ रहे थे। लोकसभा चुनाव में कोई भी ऐसी सुविधा नहीं थी जो घर में दिव्यांगों को मतदान कराया जाए ना ही उन्हें ले जाने के लिए व्यवस्था बनाई गई थी। दिव्यांग संपादक दीपक गुप्ता ने खुद मतदान से करने से वंचित रहे लोकसभा चुनाव में कई दिव्यांग मतदान करने से वंचित रहे ऐसे में यह कहा जा रहा है कि मऊगंज जिले के निर्वाचन अधिकारियों के पास कोई भी ऐसी सुविधा नहीं थी जो दिव्यांग को मतदान कारण जा सके। आखिर सरकार के कर्मचारियों को संकल्प किस बात को लेकर कराया जाता है।