
वीडियो में दिख रहे अधिकारी आईएएस जग प्रवेश है जो अभी सीडीओ बरेली और निर्वाचन अधिकारी आँवला हैं।
पहले जानकारी दी गई की बीएसपी प्रत्याशी का पर्चा खारिज कर दिया गया। मीडिया में खबर भी फ्लैश हो गई।
बाद में बीएसपी ने जब चुनाव आयोग से शिकायत से लेकर एफआईआर की बात की तो रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज पर्चे को मंजूर कर लिया।
जग प्रकाश का कहना है बीएसपी सुप्रीमो मायावती से उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके कंफर्म किया की उन्होंने किसे टिकट दिया।
आखिरकार दिन भर चले ड्रामे के बाद देर शाम बीएसपी उम्मीदवार आबिद अली का पर्चा मंजूर हो गया लेकिन अनुभव की कमी के चलते आज प्रशासन की किरकिरी हो गई। हालांकि RO पर चुनाव आयोग ने अभी कोई एक्शन नहीं लिया।