
एटा ~ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी एटा तथा एसएसपी एटा द्वारा थाना पिलुआ क्षेत्र में “मतदाता जागरूकता कार्यक्रम” के तहत कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करते “मतदाता मार्गदर्शिका” का वितरण कर शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी एटा श्री प्रेम रंजन सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज दिनांक 19.04.2024 को अधीनस्थों सहित थाना पिलुआ क्षेत्रांतर्गत प्राथमिक विद्यालय वरिगवा वि०ख० निधौली कला में "मतदाता जागरूकता कार्यक्रम" के तहत मतदाताओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कि कहा कि मतदान हर भारतीय नागरिक का अधिकार है और सभी को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को मतदान करना चाहिए तथा युवाओं को भी मतदान के प्रति जागरूक किया गया तथा वहां मौजूद लोगों को "मतदाता मार्गदर्शिका" का वितरण कर मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई गई एवं आमजन से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु अपील की गई।