जनपद एटा अपडेट
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन जारी……….

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक गांव में वोटर गाइड वितरण, स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने एसएसपी राजेश कुमार सिंह, सीडीओ डा0 एके बाजपेयी सहित अन्य अधिकारियों के साथ फर्रूखाबाद लोकसभा क्षेत्र की 103-अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव धरौली में प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित वोटर गाइड वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं वोटर गाइड वितरित कर मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने हेतु शपथ दिलाई
एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एसडीएम सदर सुश्री भावना विमल, एसडीएम अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी, एसडीएम जलेसर जगमोहन गुप्ता, एएसडीएम वेद प्रिर्य आर्य सहित अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचकर लोगों को वोटर गाइड वितरित की गई
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में 19 अप्रैल को सभी पोलिंग स्टेशनों, विद्यालयों से प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, जो विद्यालय के समीप ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी।