भीम जयंती सेवा समिति ग्राम धारा द्वारा बाबा साहब का 133 जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मिर्जापुर ब्यूरो:: विगत 52 वर्षों से चली आ रही भीम जयंती सेवा समिती द्वारा चलाई जा रही बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती का उत्सव समारोह हर वर्ष कि भाती इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें की दोपहर में बाबा साहेब के नारों का उद्घोष करते हुए ग्राम धारा से थाना जमालपुर तक रैली निकल गया एवं स्वयं कालीन इस उपलक्ष में भंडारे का भी आयोजन किया गया।संगठन के अध्यक्ष संतोष कुमार भारती ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जातिवाद धर्मनिरपेक्षता को खत्म करने हेतु एक ही बात कही की हम सबको एकमत एक जुट रहकर देश के प्रति ईमानदारी पूर्वक राष्ट्रीय हित में कार्य करना चाहिए।

भीम जयंती के अवसर पर ग्राम प्रधान धारा राणा प्रताप सिंह एवम् जमालपुर थाना प्रभारी रामनारायण पाशी द्वारा बाबा साहब का माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया, कार्यक्रम की अगली रूप रेखा में भंडारे का भी आयोजन प्रबंधन समिति द्वारा किया गया एवं रात्रि जागरण का भी कार्यक्रम हुआ ।

अतिथि के रूप में युवा भारतीय मंच के अध्यक्ष/प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय मीडिया फाउंडेशन ऊ.प्र. प्रताप चौबे, केंद्रीय मैनेजमेंट प्रभारी BMF मदन मोहन पाठक,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष BMF कमलेश पाठक,वाराणसी जोन संयोजक BMF महिला सेल चंचल कुमारी, वाराणसी जोन संयोजक आनंद पटेल, ब्लॉक सचिव जमालपुर BMF महेंद्र कुमार भारती मौजूद रहे ।

इस अवसर पर भीम जयंती सेवा समिती के उपाध्यक्ष गोपाल कुमार, सचिव अभिषेक कुमार, कौशल,संतोष,सुभाष राव,बाबूराव,कोषाध्यक्ष विकाश कुमार, सदस्य – बिरजुलाल,संदीप कुमार,मुकुल प्रसाद, रोशन राव, राहुल कुमार, जीउत कुमार,अभिषेक,सूरज,आजाद,विशाल कुमार,आदर्श कुमार,अमन,बबलू कुमार,राजाराम,दसरथ,आशुतोष,नागेंद्र पासवान उपस्थित रहे ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks