
आगरा ब्रेकिंग
भीम नगरी के अध्यक्ष ने अपनी दबंगई और अपने रसूख के चलते सभी को अपनी तरफ मन मोह लिया है जिसके चलते ना ही समाज उसके खिलाफ कोई आवाज उठा पा रहा है ना ही पीड़ित की शिकायत पर किसी अधिकारी ने भू माफिया पर कोई एक्शन लिया ।
अपराधिक प्रवृत्ति एवं भूमिया मुकेश कल्याण सम्मानजनक पद पर बैठकर खुलकर उड़ा रहा है गरिमा की धज्जियां ।
ईमानदारी और सच्चाई की नजरों से देखा जाए तो भीम नगरी आयोजन में पायी जाएगी कई खामियां ।
भीम नगरी आयोजन में जो झूले लगे हुए हैं क्या किसी ने यह जानने का प्रयास किया की जो भीम नगरी में मठ्ठाधीस बने बैठे हैं जैसे की सर्वप्रथम भू माफिया एवं अपराधी छवि के अध्यक्ष मुकेश कल्यान क्या झूले लगाने की अनुमति प्रशासन द्वारा स्वीकृत कर दी गई है अगर झूले लगाने की अनुमति है तो क्या सभी विभाग की एनओसी है ।
फायर विभाग , मनोरंजन विभाग, बिजली विभाग , फिटनेस विभाग , एल आई यू विभाग, पुलिस विभाग, क्या इन सभी की अनुमति भीम नगरी के अध्यक्ष मुकेश कल्याण जी ने प्राप्त की है ।
अगर अनुमति है तो फिर तो कोई बात नहीं अगर अनुमति नहीं है और अगर हुआ कोई बड़ा हादसा तो आखिरकार कौन होगा उसका जिम्मेदार ।