मदरसा मौहम्मदिया में परीक्षा परिणाम घोषित

जीवन में शिक्षा का अहम योगदान: आरिफ मलिक

सहारनपुर। मदरसा मौहम्मदिया पठानवाला सडक दुधली मे परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के वरिष्ठ मंडल महासचिव श्री आरिक मलिक द्वारा बच्चो को परिक्षा परिणाम वितरित किये गये व प्रथम व द्वितीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जिसमे
कक्षा 8 से कुमारी हमरा वे सोफिया जैनब,
कक्षा 7 से कुमारी नाजिया वे उजमा,
कक्षा 6 से अली वे कुमारी जेनुल,
कक्षा 5 से कुमारी नबीया
कक्षा 4 में कु जैनब वे जिया,
कक्षा 3 से कु. सना वे आयशा
कक्षा 2 से कु. शिफा, मो वासिफ
कक्षा 1 से रहिमा वे मो आहाद को पुरस्कार वितरित किए गए

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मण्डल महासचिव श्री आरिफ मलिक ने बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे और सभी बच्चो को पास होने पर ढेरो शुभकामनाएँ दी। मदरसा मोहम्मदिया के प्रधानाचार्य डा० नौशाद अहमद, प्रधानाचार्य नवाब व समस्त शिक्षको ने बच्चो के अन्दर मेहनत लगन, ईमानदारी और कठोर परिश्रम सत्यनिष्ठता और पढ़ाई को टाईम टेबल बनाकर पढने के लिए प्रेरित किया उनके अच्छे भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मण्डल महासचिव श्री० आरिफ मलिक ने पुरस्कार देकर बच्चो को सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा. नौशाद अहमद वे प्रधानाचार्य नवाब वे शिक्षका श्रीमति कविता सैनी, श्रीमति शिवानी कश्यप, कु० आयशा प्रवीन, मियू कु०, अंजली कु०, नगमा कु०, कु० रुपाली, नाजिया कु०, तथा इन्तेजाम अली, मौ० मुकीम, मौ. राशिद, मौ० मुर्सलीन, मौ० आबिद आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *