फर्जी पत्रकारो का भण्डाफोड़

वाराणसी:
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी पत्रकारों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है| आपको बता दे की वाराणसी कमिश्नरेट अंतर्गत पड़ने वाले लंका थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल के पास से 9 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है | बताया जा रहा है कि यह सभी फर्जी पत्रकार हाईवे क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न थाना क्षेत्र में स्टिंग ऑपरेशन का भय दिखाकर आने-जाने वाले वाहनों एवं पुलिस कर्मियों से वसूली करते थे | कब्जे से रिपोर्टिंग माइक,रिपोर्टिंग स्टैंड, वॉकी-टॉकी कैमरा, सिम कार्ड तथा नकली पहचान पत्र आगाज इंडिया एवं मानवाधिकार आयोग व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ घटना में प्रयुक्त इनोवा वाहन बरामद हुआ है
प्रमोद कुमार (डीसीपी काशी जोन ,वाराणसी कमिश्नरेट)