
*आगरा के कस्बा एत्मादपुर में कल दिनांक 11/4/ 2024 को सांय करीब 5:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का श व पुराने रेलवे फाटक स्थित नगर पालिका परिषद के सरकारी ट्यूबवेल के बरामदे के पास इलाका पुलिस को मिला है।
*मृतक देखने में मुस्लिम प्रतीत होता है। काले सफेद रंग की फुल टीशर्ट व ग्रे रंग की सिली हुई कपड़े की पेंट पहना है। शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं है।
*उम्र करीब 45 वर्ष, रंग गेहुआ, लंबाई करीब 5 फुट 5 इंच है। इस संबंध में या इस व्यक्ति के संबंध में किसी को कोई जानकारी हो तो थाना एत्मादपुर के सीयूजी नंबर 9454402732 या फिर 8077492490 पर सूचित करें।
*यह व्यक्ति चार दिन पूर्व लावारिस अवस्था में घूमता हुआ कस्बा एत्मादपुर में आया था। कुछ व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर इसने सिर्फ सहारनपुर का रहने वाला और अपने को मुस्लिम बताया। प्रथय दृष्टया मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होता है।
*सभी से निवेदन है कि यदि सहारनपुर में कोई गुमशुदगी या इसके बारे में कोई जानकारी हो तो अवश्य बताएं। आपका एक छोटा प्रयास शिनाख्त कराने में बड़ा मददगार साबित होगा।