
चित्रकूट के तत्कालीन जिलाधिकारी पूर्व IAS ओम सिंह देशवाल और मुख्य विकास अधिकारी PCS भूपेंद्र त्रिपाठी सहित 9 अफसरों के ख़िलाफ़ विजलेंस ने मुकदमा दर्ज किया है
कलेक्टर, CDO सहित 9 अफसरों पर इल्जाम है कि पंजीकरण निरस्त होने के बाद भी NGO को सरकारी योजनाओं की निधि देने और आवंटित राशि से कोई काम न किए जाने के मामले में उनकी बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें धोखाधड़ी और सरकारी धन का गबन किया गया है जिसकी जांच झांसी की विजिलेंस यूनिट कर रही थी