इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी और बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त, दोनो मौजूदा सांसदों के टिकट भारतीय जनता पार्टी ने काट दिए हैं। रीता जोशी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से होते हुए बीजेपी में आई थी। और वीरेंद्र मस्त ने तो सांसद निधि से बलिया में मुलायम सिंह यादव स्मृति हॉल बनवाने का खुला ऐलान किया था। अभी तक दोनों नेताओं का टिकट कटने के बाद कोई रिएक्शन नहीं आया है।