
कोतवाली नगर पर सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी नें लीं पीस कमेटी की बैठक
====================एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी त्यौहार नवरात्र,ईद उल फितर,अंबेडकर जयंती अन्य त्योहारों के मद्देनजर कोतवाली नगर मे पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी!
बैठक में सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी , कोतवाली नगर प्रभारी अरुण पवार व समस्त धर्मो के धर्मगुरु व संभ्रांत व्यक्ति शामिल रहे !
पीस कमेटी की मीटिंग में आए हुए लोगों ने खास तौर से सफाई व्यवस्था की शिकायत की तथा
ईओ नगर पालिका के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जतायी !
पूर्व में हुई सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक में बताई गई समस्याओं का निस्तारण न होने पर भी संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा भी नाराजगी जतायी गयी !
इस अवसर पर सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी ने आए हुए लोगों के सभी बिंदु एवं पहलुओं को नोट किया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर सफाई व्यवस्था एवं बिजली व्यवस्था को त्योहारों पर दुरुस्त कराने के लिए कहा !
सीओ सिटी ने परंपरागत तरीके से सभी लोगों से त्योहार बनाने की अपील की तथा किसी भी नई परंपरा उत्पन्न न होने देने के लिए निर्देश दिएे!
पीस कमेटी की बैठक में विक्रांत द्विवेदी के साथ कोतवाली नगर प्रभारी अरुण पवार इंस्पेक्टर, क्राइम बेगराम सिंह,बनगांव चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध सिंह,गोदाम चौकी इंचार्ज संजय सिंह सहित संभ्रांत व्यक्ति एवं धर्मगुरु रहे मौजूद रहे !