गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल पनकी गंगागंज में मनाया गया वार्षिक उत्सव,

कानपुर नगर उ0 प्र0

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल पनकी गंगागंज में मनाया गया वार्षिक उत्सव, छोटे-छोटे बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
पनकी गंगागंज में स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल मे वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक भानु प्रताप ने पुष्प माला व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
कानपुर: गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल पनकी गंगागंज में शुक्रवार के दिन वार्षिक उत्सव (अंतरंग) मनाया गया कार्यक्रम में नर्सरी,एलकेजी, यूकेजी के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने शिरकत की स्कूल के प्रबंधक भानु प्रताप व मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार दीक्षित ने माता सरस्वती की प्रतिमा के पास दीप प्रजलित कर व बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इसके बाद विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, शिक्षा की अलग,मिशन मंगल, शिव तांडव, तथा देश भक्ति जैसे गानों पर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। स्कूल प्रबंधक भानु प्रताप ने बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया था। अपने अभिभावकों के सामने छोटे-छोटे बच्चों ने रंगा रंग प्रस्तुति देखकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम मे आए अतिथियों ने तालियों के साथ बच्चों का मनोबल बढ़ाया। रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए छोटे-छोटे बच्चों ने अपने परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया। इस कार्यक्रम मे स्कूल के प्रबंधक भानु प्रताप ने आए हुए सभी अभिभावकों को धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए इस तरह का कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है प्रत्येक विद्यार्थी को बेहतर शिक्षा एवं संस्कार देने का निरंत प्रयास किया जाता है विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य अंशु पाल का कार्यक्रम का संचालन कर रही उषा सिंह ने स्वागत किया गया और बताया कि उनके द्वारा विद्यालय के प्रति किया किए गए सराहनीय कार्य के प्रति आभार प्रकट किया गया । कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापक समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे स्कूल की प्रिंसिपल उषा सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बच्चों के परिजनों के आने से उनका उत्साह और बढ़ता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य उषा सिंह ने किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल कुमार द्विवेदी, अशोक दुबे, अवनेश सिंह,बृजेश सिंह,विपिन शुक्ला, एसके पाल,अनिल पाल, बी आर सिंह,राम सिया झा, नागेंद्र शर्मा राजीव कनौजिया, सत्येंद्र कटियार,व स्कूल का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks