एटा ~ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर, एवं थाना पिलुआ क्षेत्र में पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/अर्द्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा, सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, साथ ही आमजन से वार्ता कर शांतिपूर्ण मतदान करने की की अपील।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज दिनांक 15.03.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, क्षेत्राधिकार नगर श्री विक्रांत द्विवेदी एवं थानाध्यक्ष बागवाला श्री संजय पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्री अरुण पवार एवं पुलिस बल सहित *थाना बागवाला* क्षेत्र के *प्राथमिक विद्यालय जीसुखपुर, प्राथमिक विद्यालय बागवाला, प्राथमिक विद्यालय बबरौती, बारात घर तालीम पुर खेड़िया, प्राथमिक विद्यालय लभेंटा* एवं *थाना कोतवाली नगर* के क्षेत्र के *तीर्थ रक्षा इकाई केंद्र नन्नूमल चौराहा, कार्यालय उपनिदेशक कीर्ति प्रसार, कन्या प्राथमिक पाठशाला, जूनियर हाई स्कूल, बापू विद्या मंदिर एटा, वाचनालय मेहता पार्क एटा, प्राथमिक पाठशाला होली दरवाजा, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ठंडी सड़क* , आदि पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/ अर्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, एवं आमजन से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु अपील की गई।