
एटा ~ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 15.03.24 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से 09 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना कोतवाली नगर 1-अरविन्द पुत्र गजराज बढई निवासी उपकार नगर पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा 2- पदम सिंह पुत्र होरीलाल निवासी न्यू रेवाडी मौहल्ला थाना कोतवाली नगर एटा 3-वसीम अहमद उर्फ वन्टी पुत्र मौ0 सलीम निवासी वावूगंज थाना कोतवाली नगर एटा 4-मुव्वशिर अहमद पुत्र तुफैल अहमद निवासी जीटी रोड अस्पताल के सामने थाना कोतवाली नगर 5- रंजीत पुत्र विनोद निवासी हिन्दू नगर थाना कोतवाली नगर एटा
6-राजेन्द्र पुत्र लालाराम निवासी चौचावनगाँव थाना कोतवाली नगर एटा
7-विनोद शर्मा पुत्र दलवीर सिंह निवासी विकास नगर थाना कोतवाली नगर एटा
8-रतन पुत्र गोवर्धन निवासी मौ0 दिनेश नगर थाना कोतवाली नगर एटा
थाना सकीट
1.मुस्तकीम बंजारा उम्र 29 वर्ष पुत्र सतत बंजारा नि0 रीछपुरा थाना सकीट एटा