अक्षर पुरुष बनबारी लाल तिवारी की पुण्य तिथि 17 मार्च को ,होगी बैठक
बाह (आगरा) । तहसील बाह में अक्षर ज्ञान देने वाले अक्षर पुरुष बनवारी लाल तिवारी की जन्म शताब्दी एक जुलाई २०२५ को भदावर विद्या मंदिर कालेज में मनाई जाएगी । जिसकी तैयारियां बाह में शुरू हो चुकी हैं । अक्षर पुरुष की २७वीं पुण्य तिथि 17 मार्च को कालेज परिसर में मनेगी ।
उक्त जानकारी देते हुए सतीश पचौरी ने बताया है की रविवार 17मार्च 24को प्रातः 9बजे आयोजित होगी। इस समय भदावर कालेज के संस्थापक और प्राचार्य बनवारी लाल तिवारी की प्रतिमा पर स्नान केबाद पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी जाएगी । जिसके बाद
आयोजित सभा केबाद अक्षर पुरुष की जन्म शताब्दी की तैयारियों को लेकर एक बैठक होगी । बैठक में संयोजक डॉक्टर सुकेश यादव और सह संयोजक डॉक्टर स्टार्ट देव पचौरी , शंकर देव तिवारी आदि लोग प्रमुख रूप से भाग लेंगे ।
2025के जुलाई माह के पहले दिन ये आयोजन होगा । इस दिन संस्थापक का जन्म दिन है । जिसके हिसाब से वो सो साल के हो चुकेंगे। तिवारी जी के पुत्र शंकर देव ने बैठक में सभी को भाग लेने की अपील की अपील की है ।