
शोक संदेश
एटा,कांग्रेस के बरिष्ठ नेता संघठन मे कई पदो पर रहे जलेसर निवासी चाचा जी विशंभर दयाल गुप्ता जी का आज स्वर्गवास हो गया है । जिला कांग्रेस कमेटी एटा के समस्त पदाधिकारी गण प्रार्थना करते है की इस दुख की घड़ी मे उनके परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे।
विमान यात्रा यात्रा मे शामिल कांग्रेस जन ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,अरुणेश गुप्ता वरिष्ठ नेता सेवा दल,नीलमा राज पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र जलेसर,गीतम सिंह राजपूत पूर्व ब्लाक प्रमुख जलेसर,तारा राजपूत AICC पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी मारहरा विधान सभा क्षेत्र , अमित अग्रवाल पीसीसी,रंजू रजा जिला महासचिव, भूरी सिंह दिवाकर ब्लाक अध्यक्ष जलेसर,सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद जिला महासचिव,बालकिशन यादव सेवा दल,सत्यदेव शर्मा,फेजल भाई सभासद, नौसाद अली,सुनील राजपूत आदि कांग्रेसी जनो से कांग्रेसी झंडा और फुल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।
ॐ शांति