अब गलत बिलिंग पर लगेगा अंकुश

अब गलत बिलिंग पर लगेगा अंकुश।।
एटा शहरी विद्युत उपभोक्ताओ को और बेहतर सुविधा देने के लिये गलत बिलिंग पर अंकुश लगाने के लिये विभाग ने अब ओसीआर बिलिंग की शुरुआत करदी है। आज अधिशाषी अभियंता एटा शहरीने शहर के विभिन्न स्थानों में बिलिंग सर्किल और डिवीजन इंचार्ज के साथ बिलिंग की शुरूआत करवाई और बिलिंग की स्थिति देखी अधिशाषी अभियंता ने बताया है कि ओसीआर बिलिंग मे उपभोक्ता के मीटर की फोटो खींचकर के बिल बनाने की प्रक्रिया जिसमें मीटर रीडर द्वारा मैन्युअल रीडिंग (मनमानी रीडिंग) नहीं डाली जा सकती है। अब बिलिंग एप के माध्यम मीटर में जो रीडिंग और डिमांड आ रही है उसको स्कैन किया जायेगा इसके उपरांत अपने आप उपभोक्ता का बिल बन जायेगा। बिलिंग सर्किल इंचार्ज ने बताया है कि नया ओसीआर बिलिंग एप सभी रीडरो को डाउनलोड करा दिया गया है एवं लगभग 50 प्रतिशत रीडरों को नई बिलिंग एप प्रक्रिया की ट्रेनिंग दे दी गई हैं कल तक शत प्रतिशत रीडरों को ट्रेनिंग दे दी जायेगी। अधिशाषी अभियन्ता ने इस प्रक्रिया के तहत बिलिंग मे बहुत बड़ा सुधार होगा रीडर अब घर बैठे बिल नही बना सकते हैं साइट पर पहुचकर मीटर स्कैन होकर ही बिल बनेगा जिससे स्टोर्ड रीडिंग पर भी अंकुश लग जायेगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× कुछ समझ न आये में हूँ न ...
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks