एटा, । मेडिकल कॉलेज में मंगलवार दोपहर में एमसीएच विंग के बाहर गर्भवती महिला को रेफर करने पर परिजनों में आक्रोश पनप गया। गर्भवती के परिजनों का कहना है सुबह से दोपहर तक सामान्य प्रसव कराने का आश्वासन देते रहे। दोपहर बाद गंभीर हालत बताकर आगरा रेफर कर दिया। यह लोग महिला को कंधे पर डालकर ले गए।
गढ़िया सीलम निवासी छविराम ने बताया कि सुबह दस बजे वह अपनी पुत्रवधू रचना को प्रसव कराने के लिए मेडिकल कालेज में लेकर आए। चिकित्सकों ने पुत्रवधू का परीक्षण कर सामान्य प्रसव कराने का आश्वासन दिया। उनको कुछ देर इंतजार करने के लिए बताया। उसके बाद वह निश्चित होकर प्रसव होने का इंतजार करने लगे। इस दौरान चिकित्सकों ने प्रसूता की जांच भी कराई। दोपहर बाद महिला चिकित्सक ने हालत गंभीर बताकर उसे आगरा ले जाने के लिए कह दिया। ससुर का कहना है कि यदि हालत ठीक नहीं थी तो सुबह से दोपहर तक यहां क्यो रखे रहे। दोपहर बाद खून में इन्फेक्शन होने की कहकर आगरा रेफर कर दिया। ससुर ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यहां पर जब कोई वाहन नहीं मिला तो प्रसूता को कंधे पर डालकर ले जाना पड़ा।
मेडिकल कॉलेज में भी होते हैं ऑपरेशन से प्रसव: गढ़िया सीलम की प्रसूता रचना को लेकर आई आशा ममता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भी ऑपरेशन से प्रसव होते है। ऐसे में आगरा भेजने की क्या जरूरत है। सामान्य प्रसव नहीं हो सकता है तो यहां भी ऑपरेशन किया जा सकता है। ऐसा न कर चिकित्सक ने प्रसूता को आगरा ले जाने के लिए कह दिया। उससे परिजनों में नाराजगी है। चिकित्सक जांच में खून में इन्फेक्शन होने की बात बता रही हैं।