ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने आज “उमराह” के लिये सरल स्वभाव के धनी और सभी का सुख दुःख में साथ देने वाले डाo रजा साहब और उनकी बेगम व अन्य कई को किया रवाना वहां मौजूद सभी लोगों ने गले मिल कर और माला पहना कर रवाना किया और सभी ने मक्का मदीना पहुंच कर दुआ की दरख्वास्त की है प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने कहां की मक्का मदीना जाने का मौका हर किसी को नहीं मिलता है जो खुशनसीब होते हैं अल्लाह- ता-आला उनको नवाजता है इस दौरान नारे तत्वीर अल्लाह-हू- अकबर के नारों के साथ रवाना किया और कहा मदीने वालों से मेरा सलाम कहना। इस दौरान सुलेमान सैफी (सद्दाम), डॉo सादिक सैफी, मोo जलीस, समीम भाई टायर वाले, न ईम सैफी ,जलीस अहमद कासमी, अता हुसैन,सलीम अहमद, हाजी महबूब हसन ,शमसाद अली, आदि मौजूद रहे।