
मर्यादा पुरुषोत्तम भगबान श्री राम के दरवार अयोधा मे जनपद एटा से पहुंचेगा 24 कुंतल का घंटा
एटा समाचार
जनपद एटा की तहसील जलेसर मे पीतल् का बहुत ही बड़ा कारोवर है जैसे घंटा, मजीरा, घुघरू आदि बड़े ही आधुनिक सुंदर कुशल कारिगरो द्वारा तैयार किये जाते । इसी क्रम मे अयोध्या मे वन रहे भगवान प्रभू श्री राम के भव्य व सुंदर मंदिर के लिए जलेसर मे वने 24 कुंतल के घंटे को विशेष रथ द्वारा 8 जनवरी 2024 को पूजा पाठ करने के वाद विशेष दस्ता के साथ अयोधा के लिए रवाना किया जेएगा ।
इसी मे जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने जनपद की आम जनता को समाचार पत्रों व सोशल नेटवर्क द्वारा अवगत कराया है कि घंटा जलेसर से अयोध्या जाने से पहले जो व्यक्ति घंटे का दर्शन व पूजन पाठ करना चाहे वो अपने श्रद्धा भाव के साथ पूजा पाठ कर पुण्य लाभ कमा सकते है यह पूजा पाठ दर्शनाथ के लिए यह घंटा 7 जनवरी2024 को तहसील जलेसर के पास उपलब्ध रहेगा ।
इससे पूर्व भी जिला अधिकारी प्रेमरंजन सिंह के निर्देशनुसार 5 जनवरी को मुनादी भी करादी गई थी ।