ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

फ़िरोज़ाबाद जिले में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के दौरान लगातार हो रही मौतों पर जागा स्वास्थ्य विभाग,
सीएमओ ने किया फरमान जारी,
प्राइवेट अस्पतालों में अब प्रशिक्षित चिकित्सीय टीम ही करेगी ऑपरेशन और इलाज, जिससे किसी भी मरीज की जान को ना हो खतरा,
सीसीटीवी कैमरों से लैस हो पूरा अस्पताल, तीसरी आंख की निगरानी में हो ऑपरेशन व मरीज का इलाज,
आदेश ना मानने वालों पर गठित की गई छह टीम करेंगी अस्पताल को सील करने एवम विधिक कार्यवाही,
प्राइवेट अस्पतालों द्वारा एमबीबीएस-एमडी प्रशिक्षित डॉक्टरों के नाम पर लिया जाता है फर्जी तरीके से पंजीकरण ,
बिना सुविधाओं व मानक को पूरा किए संचालित हो रहे हैं जिले भर में प्राइवेट अस्पताल,
जिसमें झोलाछाप करते हैं मरीजों का इलाज और ऑपरेशन,
एक माह में आधा दर्जन से अधिक महिला और पुरुष मरीजों की इलाज में लापरवाही से हुई मौत,
जिले भर मैं संचालित कुकरमुत्तों की तरह उगे प्राइवेट वैध व अवैध अस्पतालों में लगातार मरीजों की हो रहीं थी मौत,
मीडिया में खबरें चलने के बाद जागा स्वास्थ विभाग, जारी किया फरमान।
आखिर सोचने वाली बात है कि आदेशों के बाद भी सील करने के बाद खुल जाते हैं अवैध प्राइवेट हॉस्पिटल