नाबालिग से रेप के आरोपी और उसकी पत्नी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
नाबालिग से रेप के आरोपी दिल्ली सरकार के सस्पेंडेड अफसर और उसकी पत्नी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, क्योंकि पुलिस ने उनकी कस्टडी नहीं मांगी थी। पीड़ित आरोपी के दोस्त की बेटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफसर हर बार रेप करने से पहले उसे ड्रग देता था। जब वो सुबह उठती थी तो उसके शरीर पर घाव होते थे।
आरोपी की पत्नी पर रेप पीड़ित के प्रेग्नेंट होने पर उसे अबॉर्शन पिल्स देने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार यानी 21 अगस्त को दोनों को गिरफ्तार किया, इसके बाद आरोपी को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया।