
नवविवाहिता की फांसी लगाकर हत्या, तीन गिरफ्तार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिला फिरोजाबाद के थाना नारकी के गांव राजा रामपुर निवासी महेश चंद्र ने अपनी पुत्री दुर्गेश लता (25 वर्षीय) की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व खैर तहसील के थाना टप्पल क्षेत्र के गांव घरबरा निवासी कैलाश चंद्र पुत्र महावीर सिंह के साथ अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर की थी। दुर्गेश लता 4 माह की गर्भवती थी। ससुराली जन दहेज में चैन अंगूठी और डेढ़ लाख रुपए कैश की मांग करने लगे। मृतका के पिता दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए तो ससुरालीजनों ने बुधवार की सुबह तड़के दुर्गेश लता की हत्या करके शव फांसी पर लटका कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के परिजनों ने पति सास ससुर सहित पांच ससुरालीजनों के खिलाफ हत्या की तहरीर थाना टप्पल पर दी है। पुलिस ने पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।