खजनी में मुफ्त नेत्र जांच शिविर में 52 मोतियाबिंद के मरीज मिले शिविर में 285 लोगों का मुफ्त इलाज
खजनी।गोरखपुर रुद्रपुर खजनी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खजनी कस्बे में थाने के पश्चिम स्थित दुर्गा मंदिर के समीप विमलेश कुमार त्रिपाठी व संतोष कुमार त्रिपाठी पत्रकार के देखरेख में जिले के मशहूर नेत्र चिकित्सक एवं सर्जन डॉक्टर वाई सिंह द्वारा मुफ्त एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला और तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी, महेश दुबे नगर चेयरमैन उनवल ने फीता काट कर किया गया शुभारंभ। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सराहनीय कार्य है, अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर स्वास्थ्य शिविर के इस आयोजन से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
विधायक ने ग्रामप्रधानों और स्थानीय पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया।
शिविर में पहुंचे लोगों ने इस आयोजन के लिए संतोष त्रिपाठी के योगदान की सराहना की, शिविर में विमलेश तिवारी, मंगलम भरतिया, उमेश दूबे, ऋषभ त्रिपाठी आदि ने सहयोग कि किया। इस दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविर में खजनी पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी के निर्देशन में आरबीएसके टीम के प्रभारी डॉक्टर त्रिवेणी कुमार द्विवेदी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा मरीजों का मुफ्त जांच और इलाज किया गया।
शिविर में पहुंचे कुल 285 लोगों के आंखों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाएं दी गईं, इस दौरान 52 मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित मिले। डॉक्टर वाई सिंह के द्वारा मोतियाबिंद के
सभी मरीजों को उनके मुफ्त ऑपरेशन के लिए शहर के संगम आई हाॅस्पिटल में बुलाया गया। डॉक्टर वाई सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में संसाधनों के अभाव में मोतियाबिंद से पीड़ित गरीब तबके के लोग समय से अपना इलाज नहीं करा पाते आज शिविर में ऐसे सभी लोगों के मुफ्त ऑपरेशन और इलाज की व्यवस्था की गई।
इस दौरान धीरज यादव, बृजेश सिंह, ज्ञानेंद्र राय, श्रद्धा त्रिपाठी, कृष्णा, दीपक, नायब तहसीलदार राम सूरज प्रसाद, राकेश कुमार शुक्ला खजनी मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा, जगदंबा शुक्ला,अमित सिंह, सुमित सिंह,जिला पंचायत सदस्य रजनी देवी, राहुल उर्फ संगम त्रिपाठी, अर्जुन जायसवाल, मगलम भरतीया,मयंक त्रिपाठी, दिनेश साहनी,समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।