कल 20 अक्टूबर रविवार को 07 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

कल 20 अक्टूबर रविवार को 07 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

एटा 19 अक्टूबर 2024(सू0वि0)। अधिशासी अभियंता दीपांशु सहाय ने अवगत कराया है कि दिनाँक 20 अक्टूबर 2024 (रविवार) को 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र कोतवाली देहात, एटा पर 33 के०वी० ब्रेकर व पैनल बदलने का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा किया जायेगा। जिसके कारण उक्त उपकेन्द्र से पोषित क्षेत्र आगरा रोड, द्वारिकापुरी, श्याम बिहार, यादव नगर, अम्बेडकर नगर, संजय नगर, वर्मा नगर, कचहरी रोड, जेल रोड, अवागढ़ हाउस, शिवपुरी, गाँधी मार्केट, कलेक्ट्रेट, शिकोहाबाद रोड, नई बस्ती, भगीपुर, श्याम नगर, लालपुर, जाटवपुरा, नगला प्रेमी, आनन्दपुरी, प्रेम नगर, बापू नगर, सुनहरी नगर, रानीआवन्तीबाई नगर, आनन्दपुरम, युदवंश नगर, गंगनपुर, उद्देतपुर, आर्य नगर आदि क्षेत्रों की विधुत आपूर्ति समय लगभग सुबह 09 बजे से सायं 04 बजे तक बाधित रहेगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks