
।।बधाई एवं मंगल कामना ।।
अयोध्या,आज श्री मुकेश शर्मा भट्ट जी निवासी जनपद लखनऊ उत्तर प्रदेश को अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट अयोध्या जी की तरफ से ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के मूल लक्ष्य और उद्देश्य की विधिवत् प्रचार प्रसार व ट्रस्ट को और मजबूत करने के उद्देश्य से इनकी लगन और सक्रियता को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी का राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मन्त्री मनोनीत किया गया है। आप एक सम्मानित ऊर्जा वान कर्मठ कुशल वक्ता एवं समाज का ज्ञान व ध्यान रखने वाले पदाधिकारी है।आपके राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मन्त्री मनोनीत होने पर आपको ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं मंगल कामना साथ ही आपका ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में एक प्रचार प्रसार मन्त्री मनोनीत होने पर बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन । आपका मोबाइल नम्बर 8090098881 है
जय हो