
एटा, 6अक्टूबर।विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष व एटा,कासगंज,अलीगढ़ जिले के पालक अधिकारी अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 5-10-24 को विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा आयाम की प्रांत बैठक जनपद बदायूं में संपन्न हुई।
प्रान्त भर के गौ रक्षा आयाम के कार्यकर्ताओं के साथ पिछली कार्य की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रम की योजना बनाई गई तथा संगठन को मज़बूती प्रदान करने के उद्देश्य से कुछ नवीन दायित्वों की घोषणा की गई एटा विभाग में कासगंज जिले की घोषणाएं इस प्रकार है-शंशाक सारडा को विभाग गौशाला समपर्क प्रमुख,शिवंम गहलौत को जिला सह गौशाला संपर्क प्रमुख, रिंकू कुशवाहा को जिला विज्ञान परीक्षा प्रमुख, कुलदीप भारद्वाज को जिला गौशाला संपर्क प्रमुख,इसके साथ साथ जिला खैर (हरीगढ टोली) की घोषणाएं इस प्रकार है- राजकुमार चौहान,जिला गौशाला संपर्क प्रमुख, राजेश कुमार जी,सह जिला गौशाला संपर्क प्रमुख, अनिल विश्वकर्मा, प्रशिक्षण प्रमुख, शिवकुमार शर्मा, गौ विज्ञान परीक्षा प्रमुख, पूनम शर्मा, को जिला महिला गौ भक्त का दायित्व सौंपा गया।
बैठक में गोवंश संरक्षण संबर्धन परिषद के केंद्रीय मंत्री श्री सुरेंद्र जी लांबा,विश्व हिन्दू परिषद ब्रज प्रान्त के प्रान्त मंत्री अनुज सिंह जी, प्रांत गौ रक्षा प्रमुख श्री गंगा प्रसाद पाठक, प्रांत अध्यक्ष गोवंश संरक्षण संवर्धन परिषद,अरविन्द सिंह चौहान , प्रांत मंत्री गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद श्री विपिन मिश्रा जी, जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बढायू श्री नीरज रस्तोगी जी भी बैठक में उपस्थित रहे।