
।।।स्वागत एवं अभिनन्दन।।।
अयोध्या,चित्र में मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री श्री गोविन्द दास शर्मा जी आज अयोध्या जी दर्शन हेतु सपरिवार
पधारें ।आपने अयोध्या जी का दर्शन इत्यादि करने के पश्चात उस सुंदर महत्वपूर्ण ऐतिहासिक व गौरवशाली स्थल पर भी अपनी गरिमा और महिमा उपस्थिति दी जहाँ पर माँ सरस्वती जी के मन्दिर का निर्माण ब्रहम भट्ट समाज के अनुपम सहयोग व प्रयास एवं शुभकामनाओं के बल पर अयोध्या जी में हो रहा है।उक्त चित्र में मध्य प्रदेश के प्रदेश महामंत्री जी ने माँ सरस्वती जी के मन्दिर निर्माण स्थल पुष्प हार व पुष्प भी अपनी भावना नुसार अर्पित किए एवं इस मन्दिर निर्माण को नत मस्तक प्रसन्नता भी वयक्त की।तदुपरान्त पूरे ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी को बधाई देते हुए मंगल कामना भी की व सभी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।ऐसी भावनाओं परिपूर्ण महामंत्री जी का ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन करता है।
जय हो