कानपुर ट्रैफिक अपडेट

कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार जी के आदेश पर पानी फेर ते नजर आ रहे है कानपुर की ट्रैफिक पुलिस
कानपुर ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा की जा रही है अवैध वसूली
ऐसे ही एक टी एस आई चंद्र वान सिंह जिनकी ड्यूटी है
कानपुर के BOB चौराहे के पास
टी एस आई चंद्र वान सिंह ट्रैफिक पुलिस कर्मी होम गार्ड और आपने हमराही द्वारा BOB चौराहे के पास करा रहा है अवैध वसूली कार और बाइक से चालान के नाम पर करा रहा है वसूले जाते हैं 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक वसूले ते नजर आ रहा है क्या ट्रैफिक पुलिस चंद पैसों के लिए टी एस आई चंद्र वान सिंह को नहीं है किसी शासन प्रशासन का डर किनके संरक्षण में बिना डरे खुलेआम कर रहे हैं अवैध वसूली का खेल
ट्रैफिक पुलिस योगी सरकार को नाक पर रखते हुए ट्रैफिक पुलिस के कारनामे हो रहे हैं
उजागर राहगीर का आरोप है की गाड़ी को चालान के नाम पर पैसा लेकर छोड़ दिया जाता है वसूले जाते हैं 500 रुपए से 1000 रुपए तक
कानपुर ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा की जा रही है अवैध वसूली
ऐसे ही एक टी एस आई चंद्र वान सिंह जिनकी ड्यूटी
कानपुर के BOB चौराहे के पास है
कानपुर डीसीपी यातायात आरती सिंह जी आखिर कब होगा एसे अवैध वसूली बाज़ टी एस आई चंद्र वान सिंह के उपर कार्रवाई आखिर कब तक ऐसे ही चलती रहेगी अवैध वसूली