बिग ब्रेकिंग*
एटा-नयागांव थाना इलाके मे युवती की गोली मारकर निर्मम हत्या,
पिता और भाई नें की युवती की गोली मारकर निर्मम हत्या,
पुलिस को सुचना दिए विना किया शव का अंतिम संस्कार,
परिजन अंतिम संस्कार के बाद घर से हुए फरार,
सुचना के बाद पुलिस वल के साथ मौके पर पहुंचे नयागांव थानाध्यक्ष रितेश ठाकुर नें जलती चिता से शव को निकलवाया,
पुलिस नें पंचनामा भरकर अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
पुलिस की तरफ से दर्ज कराया गया मुकदमा,
घटनास्थल का एसएसपी राजेश कुमार सिंह व एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा,सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर नें किया निरिक्षण !!