
मैनपुरी तीन दिवसीय विशेष लोक अदालत में आज प्रथम दिन जिला सत्र न्यायालय मैनपुरी में बिजली चोरी के केस 227 की सुनवाई हुई यह विशेष लोक अदालत विद्युत चोरी के केसो की 29, 30 ,31 जनवरी को जिला सत्र न्यायालय मैनपुरी में आयोजित की गई हैं विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला सुधीर कुमार ने विशेष लोक अदालत तीन दिवसीय न्यायिक अधिकारियों की समिति जिसमें अपर जिला जज मुनव्वर जहां प्रथम ,स्पेशल जज एक्ट मीता सिंह एवं स्पेशल जज पोक्सो एक्ट जितेंद्र मिश्रा को सदस्य बनाया गया था जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश अमित सिंह के द्वारा काफी मुकदमे सूचीबद्ध कराए गए और पक्ष कारो को नोटिस भेजा गया था विद्युत विभाग के खंड द्वितीय बेबर किशनी , भोगांव ,कुरा क्षेत्र की सुनवाई तथा खंड प्रथम थाना कोतवाली शहरी क्षेत्र की बिजली चोरी के केसों की सुनवाई की गई खंड प्रथम की तरफ से विद्युत परोकार चंद्ररहास
तथा अकाउंटेंट एवं कर्मचारी उपस्थिति तथा खंड द्वितीय की तरफ से पैरों कार राजस्व जितेंद्र कुमार सुरेश यादव एवं अधिशासी अभियंता तथा विद्युत विभाग का देवेंद्र सिंह कटारिया विशेष लोक अदालत में उपस्थित है खंड द्वितीय के केशों में लगभग 26 किसने निस्तारण किए गए विद्युत चोरी का जुर्माना शमन 108 000 व राजस्व 15866 दर्पण न्यायालय में विशेष लोक अदालत में जमा किया खंड प्रथम की 5 पत्रवली हुई जिसमे एक नए 4000 जमा किये दिनांक 30 जनवरी 2023 को खण्ड तृतीय बरनाहल, बरनाहल घिरोर
कुरावली के क्षेत्र की सुनवाई की जाएगी विशेष लोक अदालत में पीएलबी आरती राजपूत , राम रतन विकास प्राधिकरण के आराधना, देवेंद्र कुमार विशेष लोक अदालत में उपस्थित थे