हाथरस सिकंदराराऊ

हसायन के सराय जरेरा की आंगनबाड़ी पिछले 6 माह से नहीं दे रही बच्चों को पुष्टाहार पीड़ित परिजनों ने जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र और जाँच की मांग की
आपको बतादें विकासखंड क्षेत्र के सराय जरेरा में आंगनबाड़ी केंद्र है। जहां पर काफी बच्चे रजिस्टर्ड है। बच्चों के कुछ परिजनों का आरोप है की आंगनवाड़ी संचालिका के द्वारा जुलाई माह से अब तक उनके बच्चों को पुष्टाहार नहीं दिया है। लगातार उनके द्वारा बच्चों के लिए पुष्टाहार की मांग की जा रही है लेकिन आंगनबाड़ी द्वारा ऊपर से पुष्टाहार न आने की बात कह कर डाल दिया जाता है। जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने पुष्टाहार न मिलने पर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की मांग की है।