बीसीसीआई (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड को भारत के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर से कानपुर में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच तीन दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे ऐसे में उनकी जगह उपकप्तान रहाणे टीम की कमान संभालेंगे. वहीं अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को पहले टेस्ट के लिए उप-कप्तान बनाया गया है. कोहली को पहले टेस्ट के लिए वहीं रोहित शर्मा को पूरी टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
रोहित शर्मा के अलावा बीसीसीआई ने ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को भी आराम दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार खेल दिखाने वाले हनुमा विहारी को टीम से बाहर कर दिया गया है. इंजरी के कारण टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर और आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने वाली प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार टेस्ट टीम में मौका में दिया गया है.