
ममता बनर्जी के बयान पर उत्तरप्रदेश सरकार के महिला मंत्रियों की प्रतिक्रिया
•विजय लक्ष्मी गौतम-
“ममता बनर्जी को अराजकतावादी बयान देने की आदत हो गई है,यूपी में अराजकता फैलाने पर योगीराज में डंडा चलता है,उनके यहां सरकार अराजकता फैलाने पर प्रश्रय दिया जाता है,बंगाल में हिंदू, सनातनी बहू बेटियां खतरे में हैं,सरकार इसपर चुप रहती है,ममता बनर्जी वोट की राजनीति कर रही हैं”..
•बेबी रानी मौर्य-
“सीएम योगी के खिलाफ बोलकर ममता बनर्जी ने अपनी गंदी मानसिकता का परिचय दिया है,ममता बनर्जी की मानसिकता हमेशा हिंदू विरोधी रही है,उनसे अपना प्रदेश संभल नही रहा है,दंगाइयों के सामने ममता नाक रगड़ रही हैं,उनका घटिया बयान पूरा देश देख रहा है,यूपी मुख्यमंत्री योगी जी ने उन्हें आईना दिखाया तो तो अपना मानसिक संतुलन खो बैठीं”…