टीचर्स चैंपियन लीग के दूसरे सीजन का हुआ आयोजन

कासगंज।
गंजडुंडवारा पी जी कालेज के खेल मैदान में मंगलवार को बेसिक टीचर्स क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में टीचर्स चैम्पियन लीग (टी सी एल-2.0) का आयोजन किया गया।जिसमें सिढ़पुरा टाइगर्स इलेवन और गंज सुपर टाइटन्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया। गंजडुंडवारा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेकर सिढ़पुरा को परास्त कर दिया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ अलीम रज़ा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंजडुंडवारा ने फीता काट कर किया। तदुपरांत सभी खिलाड़ियों का परिचय लेकर टॉस कराया गया। गंजडुंडवारा सुपर टाइटन्स के कप्तान सिद्धार्थ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाज दीपक शर्मा ने शानदार 92 रन (9 चौके,8 छक्के) और तेजतर्रार बल्लेबाज हितेश कुमार ने शतकीय पारी खेलते हुए 47 बॉल में 123 रन(6 चौके,14 छक्के) ठोंक दिए और अपनी टीम का स्कोर 15 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन पर पहुँचा दिया। सिढ़पुरा के गेंदबाज संजीव यादव और कप्तान मान सिंह माथुर ने 2-2 विकेट लिए। सिढ़पुरा की टीम ने सुहैल अहमद 45 रन, सुरजीत यादव 21 रन, कप्तान मान सिंह 14 रन और पूर्व कप्तान संजीव यादव 10 रन का योगदान देकर अपनी टीम को 10ओवर में 107 रन तक ही ले जा सके। और सिढ़पुरा की टीम अपना पहला लीग मैच 129 रन से बुरी तरह से हार गई। गंजडुंडवारा सुपर टाइटन्स के तेज गेंदबाज राकेश शाक्य ने 2 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट लेकर और सोनू निगम ने 2 विकेट लेकर सिढ़पुरा टीम की पारी को खत्म कर दिया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि विनय द्विवेदी सहित गौरव देव,मुकेश कुमार हितेश कुमार,फुरकान अली,सोनू निगम, सुमित भारद्वाज, अमर वार्ष्णेय,ललित कुमार पंकज ,पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा, सोनू निगम,विमल कुमार,मेराजुद्दीन, ललित कुमार पंकज,अरुण कुमार,नरेश पाली,सुमित भारद्वाज, अमित दीक्षित,हेमंत शर्मा,राकेश शाक्य,फैज़ुल अलीम,अमर वार्ष्णेय,संदीप शाक्य,संजीव कुमार,नीरज कुमार यादव,मान सिंह माथुर,अंकुर वाजपेयी, रंजीत सिंह,प्रमोद गुप्ता,निर्पेंद्र, कमलेश,सौरव वार्ष्णेय,सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks