
एटा 16 अप्रैल 2025 (सू0वि0) जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद में निर्माणाधीन रु0 50 लाख से अधिक एवं 01 करोड़ से कम लागत के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किए जाने के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र द्वारा आज विकासखंड शीतलपुर की उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा निर्माणाधीन भटमई पेयजल योजना एवं पलरा पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर जल योजना से आच्छादित किए जाने हेतु इस पेयजल योजना का समय पर पूर्ण होना सरकार की प्राथमिकता के कार्यों में है पूरी गुणवत्ता एवं समय के अनुसार इसे पूर्ण कराकर अतिशीघ्र हस्तांतरित किया जाए, कनेक्शन दिए जाने के दौरान नल की टोटी एवं पाइप अच्छी गुणवत्ता के प्रयोग किए जाएं मानक के अनुसार कार्य न पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पायी गयी बिभिन्न कमियों को दूर कराने के निर्देश सबंधित को दिए तथा पायी गयी कमियां क्यों थीं इस संबंध मे अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए साथ ही एक टीम बनाकर जांच कराने के निर्देश दिये । भ्रमण के दौरान सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण करने पर उन्होंने पाया कि विगत काफी समय से इसका प्रयोग नहीं किया जा रहा है व जीर्ण- शीर्ण अवस्था में है तथा पंचायत भवन की स्थिति भी काफी दोषपूर्ण है उन्होंने संबंधित सचिव को निलंबित करने तथा संबंधित प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी करने व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए निरीक्षण के समय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक अभियंता आर0ई0डी0 संतोष कुमार एवं कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।