अध्यक्ष हाजी आशिक हुसैन भोले का पद ग्रहण समारोह और कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ

एटा जिला कांग्रेस कार्यालय धान मिल वालीं गली पर जिला अध्यक्ष हाजी आशिक हुसैन भोले का पद ग्रहण समारोह और कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ

आज एटा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष आशिक हुसैन भोले पद ग्रहणकरते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें शामिल सभी ब्लॉक नगर के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष आशिक हुसैन भोले का जी का स्वागत किया कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष गंगासाहय लोधी, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चोभ सिंह धनगर, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एकेश लोधी ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशिक हुसैन भोले का शॉल माला पहनकर स्वागत किया जलेसर के वरिष्ठ नेता संजू राजा ने सभी कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्ष का पगड़ी बांधकर स्वागत किया, कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष चोभ सिंह धनगर ने कहा कि अब आईटी जिले को एक नई दिशा मिली है जो कांग्रेस ने हमारे बीच कांग्रेस कार्यकर्ता को ही जिला अध्यक्ष बनाया अब ब्लॉक में नहीं बल्कि बूथ लेवल तक नई ऊर्जा प्राप्त होगी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज फारूकी जी ने कहा कि वाकई में कांग्रेस अब हर एक कार्यकर्ताओं को लेकर फिक्रमंद है इसलिए हमारी भी अब जिम्मेदारी बनती है कि कांग्रेस को ऊंचाई तक ले जाना है माननीय राहुल गांधी जी को सन 2029 में प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे,सम्मेलन में शामिल हुए पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी जी चोब सिंह धनगर जी पूर्व जिला अध्यक्ष एक लोधी जी पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार सक्सैना जी पीसीसी इमरान अली राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस डॉ योगेश यादव जी समुद्दीन जी अज़ीज़ फारुखी अरुणेश गुप्ता जी गजेंद्र चौहान जी अतर सिंह चौहान जी फैसल हसन खान जी जिला सचिव वसीम सलमानी जी पूर्व जिला अध्यक्ष अनुभव पाठक जी एडवोकेट जॉनी यादव प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस सुरेंद्र स्वारी जी लल्ला बाबू शहर अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा जी मोहम्मद तसव्वुर सुल्तान सैफी जी राजबहादुर शाक्य जी संजू राजा जी विमल यादव पीसीसी दिनेश कुमार यादव पूर्व कोच अध्यक्ष
दिनेश यादव जी भगवान स्वरूप प्रजापति रणबीर गुप्ता आलोक गुप्ता जी पुष्पेंद्र बघेल जी संदीप प्रतिहार जी टीपू हसन खान रियाज अब्बास जी स्टेट कोऑर्डिनेटर जी ओमवीर सिंह आदि कांग्रेस जान मौजूद रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks