
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सामने आए एक दिल दहला देने वाले मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
यहां 18 वर्षीय युवती के साथ 7 दिनों तक 23 युवकों द्वारा गैंगरेप किए जाने का मामला उजागर हुआ है। युवती को नशा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर दरिंदगी की गई। यह भयावह सिलसिला 29 मार्च को उस वक्त शुरू हुआ जब वह अपनी दोस्त रिया के घर से लौट रही थी और रास्ते में राज विश्वकर्मा नाम के युवक ने उसे अपने झांसे में लेकर एक कैफे में रातभर उसका शोषण किया। अगले दिन राज ने युवती को समीर के हवाले कर दिया, जिसने रास्ते में उसके साथ दुर्व्यवहार किया। 31 मार्च को आयुष अपने पांच दोस्तों—सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिद—के साथ उसे एक अन्य कैफे ले गया, जहां सभी ने नशे की हालत में बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद भी यह सिलसिला जारी रहा और साजिद, इमरान, जैद, अमन, राज खान, शोएब समेत अन्य आरोपियों ने युवती को होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाकर दरिंदगी की हदें पार कर दीं। 4 अप्रैल को किसी तरह युवती अपने घर पहुंची और मां को पूरी घटना बताई, जिसके बाद मामला थाने पहुंचा। FIR दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी 17 की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है।