
सीधी समाचार।
मध्य प्रदेश के सीधी जिला में भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर चलाने पर पत्रकार रवि कुमार पांडेय के घर में लगाई गई आग।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को पत्रकार रवि कुमार पांडे निवासी पनवार चौहान टोला थाना जमोडी जिला सीधी मध्य प्रदेश के घर में अवांछनीय तत्वों ने आग लगा दिया।
तुमने कहा कि इस घटना से काफी क्षति हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं है जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुक दर्शक बना हुआ है।
घटना की जानकारी प्राप्त होने पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा पत्रकार रवि कुमार पांडेय के आवास पर पहुंचे घटना की सारी जानकारी प्राप्त की और रिपोर्ट भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार को नई दिल्ली कार्यालय प्रेषित किया गया।
पीड़ित पत्रकार रवि कुमार पांडेय ने सारी घटना की जानकारी बताते हुए कहा कि हमारा परिवार पूरी तरीके से घटना से सहमा हुआ है सब कुछ जलकर राख हो चुका हैं लेकिन अभी तक प्रशासन से कोई राहत नहीं मिली पूरा परिवार तिरपाल डाल करके गुजर बसर कर रहा है।
घटना की जानकारी प्राप्त होने पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा कि किसी भी कीमत पर दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा हर कीमत पर उन्हें सजा दिलाई जाएगी इसके लिए उच्च स्तरीय जांच की सरकार से मांग की गई है।
श्री बिंदुसार ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद मुख्यमंत्री को मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का निर्देश जारी करना चाहिए लेकिन सरकार सत्ता के मद में चूर पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का तमाशा देख रही हैं।