
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शासकीय अधिवक्ताओं के साथ अभियोजन की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
गौतम बुद्ध नगर 03 अप्रैल 2025 जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में शासकीय अधिवक्ताओं के साथ अभियोजन कार्यो की समीक्षा करते हुए शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि पास्को एवं महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरण को लेकर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी बहुत ही गंभीर हैं, इसलिए आप सभी का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि पास्को एवं महिला उत्पीड़न संबंधित प्रकरणों में जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की कार्रवाई की जाए, ताकि माननीय मुख्यमंत्री की जो स्पष्ट मंशा है उसको मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्ता को निर्देशित किया कि टॉप 10 अपराधियों के प्रकरणों में नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए एवं उनकी सूची भी उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं को यह भी कहा कि जिन प्रकरणों में दोष मुक्त किए जा चुके हैं उसकी रिपोर्ट भी समय से उपलब्ध करा दी जाए, ताकि ऐसे प्रकरणों पर अपील हेतु निर्णय लिया जा सके।
रिपोर्ट-सुनील कुमार गुप्ता