ईद-उल फितर पर मुस्लिम समाज ने एक साथ ईदगाह पर अदा की नमाज, वतन में अमन चैन बनाए रखने के लिए मांगी गई दुआएं।

एटा,निधौली कलां । में सोमवार को ईद-उल फितर मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई। एक माह के रमजान रखने के बाद महा के आखिरी दिन ईद का चाँद दिखाई दिया। और सुबह आठ बजे निधौलिकलां मौलाना मंसूर आलम अशरफी नेने अपने पीछे सभी मुस्लिम भाइयों को ईद-उल फितर की नमाज अदा कराई। साथ ही मुल्क में भाईचारा और अमन चैन की दुआ मांगी गई। ईद की नमाज अदा कर लौट रहे नमाज़ीयों को पूर्व चैयरमैन देवलाल लोधी ने मुस्लिम समाज के सभी लोगों से गले मिलकर हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं ईदगाह पर नमाज के दौरान भारी पुलिस फोर्स के साथ थाना अध्यक्ष संजय पाल सिंह राघव अपने हमराह पुलिस कर्मियों के साथ तैनात रहे
आर वी ग्रुप के डॉ जाकिर हुसैन उर्फ डेजी भाई डॉक्टर जावेद अनवर वारसी डॉ रिजवान रिजवान डां रेहान फारूक डॉक्टर रेहान फारूक डॉ मोहम्मद आरिफ वारसी डॉक्टर जीशान अहमद आदि ने अपने आवास पर ईद मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें जनपद के कई पार्टियों के कार्यकर्ता समाजसेवी एवं क्षेत्र के गणमन व्यक्तियों ने हिस्सा लिया