
एटा- थाना अवागढ़ पुलिस को मिली सफलता, अवागढ़ पुलिस द्वारा पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों के ऊपर जानलेवा हमले करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
घटना का विवरण-
दिनांक 27.02.2025 को थाना अवागढ़ क्षेत्रांतर्गत संचालित पीआरवी 3747 पर सूचना प्राप्त हुई कि कॉलर ने अपने बहन की शादी ग्राम अभय राजपुर खूटीपुरा में सतीश के साथ की थी। सतीश तथा उसके परिजन कॉलर की बहन के साथ मारपीट कर रहे हैं। प्राप्त सूचना पर पीआरवी द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा तो सतीश तथा उसके परिजन कॉलर विनय तथा उसके पिता और बहन के साथ मारपीट कर रहे हैं। जिन्हें रोकने पर सतीश तथा उसके परजिनों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की तथा गले में अंगोछा डालकर खींचा तथा सरिया, लाठी डंडों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुअसं- 39/25 धारा 190, 191(2), 115(2), 351(2), 352, 109, 132, 121(2), 324 बीएनएस बनाम सतीश आदि 09 नफर तथा 05 से 06 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण :–
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त सतीश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी अभय राजपुर खुटीपुरा थाना अवागढ़ जनपद एटा को आज दिनांक 31.03.2025 को वीरनगर की तरफ जाने वाले रास्ते से समय करीब 12:31 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :-
- सतीश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी अभय राजपुर खुटीपुरा थाना अवागढ़ जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
- उ0नि0 श्री महेंद्र प्रताप सिंह थाना अवागढ़ एटा।
- है0का0 रामतेज सिंह
- है0का0 योगेंद्र सिंह।