अनशनकारी पत्रकार को मिलने लगा वकीलों का समर्थन

मौदहा हमीरपुर।क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर दबंग भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर अनशन पर बैठा एक समाचार पत्र के संवाददाता की चौथे दिन भी किसी जिम्मेदार अधिकारी ने सुध नहीं ली जबकि मौदहा बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट के.एल.प्रभाकर अपने साथी वकीलों के साथ अनशन में शामिल हुए और अनशनकारी पत्रकार को समर्थन देने की घोषणा की।हालांकि खुफिया विभाग के अधिकारियों ने जरूर अनशनकारी संवाददाता से बातचीत की है।वहीं लोग दबी जुबान से भूमाफियाओं के रसूखदार होने के कारण कार्यवाही नहीं होने की बात कह रहे हैं।
मौदहा कस्बे के मोहल्ला उपरौस निवासी कमरुद्दीन ने कस्बे के हुसैनिया निवासी साबरा परवीन, सईद अहमद और दानिश इकबाल पर जबरन वसूली करने, उसे खड़ी फसल नहीं काटने देने सहित न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे के बाद धोखाधड़ी कर जमीन बैनामा कराने सहित अन्य मामलों को लेकर उनके सहयोगी डी-29कम्पनी के संचालक मुईनुद्दीन जुम्मू, आफताब सहित सिजनौडा निवासी वीरेंद्र कुमार के खिलाफ कार्यवाही को लेकर तहसील स्तर से लेकर मण्डल स्तर तक के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की थी लेकिन दबंग भूमाफियाओं के रसूख के चलते कार्यवाही नहीं होने से आहत संवाददाता सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित गोल चबूतरे पर अनशन पर बैठ गया।हालांकि संवाददाता के अनशन पर बैठने का भी प्रशासनिक अधिकारियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है और अनशन के चौथे दिन भी किसी जिम्मेदार अधिकारी ने अनशन कारी पत्रकार से संवाद स्थापित करना उचित नहीं समझा है।
वहीं अनशनकारी संवाददाता का कहना है कि उसने भूमाफिया के खिलाफ जो लड़ाई छेड़ी है वह उसे अंजाम तक पहुंचाने के बाद ही रुकेंगे और अगर यहां पर कार्यवाही नहीं होती है तो बहुत जल्द लखनऊ जाकर विधानसभा के बाहर अनशन शुरू करेंगे।

फोटो-अनशनकारी पत्रकार कमरुद्दीन

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks